Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मेला देखने आये युवती और किशोर की डंपर की टक्कर से दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-31 किया जाम

 

बलिया । दशहरा का मेला देखने निकले किशोर और युवती की बुधवार दोपहर डंपर की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बैरिया दलित बस्ती के सामने हुआ। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच-31 पर जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।जानकारी के अनुसार, बिहार के भोजपुर जनपद के बड़ारहा थाना क्षेत्र खवासपुर गांव निवासी रितिक यादव (13 वर्ष) अपनी मौसेरी बहन फकरू टोला निवासी निशा यादव (20 वर्ष) के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखने बैरिया आया था। दोनों रेवती में दुर्गा पूजा देख कर लौट रहे थे, तभी मांझी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।

डंपर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर को कब्जे में ले लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और विधायक जयप्रकाश अंचल ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना पाकर एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया समेत रेवती, दोकटी और हल्दी थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारी लगातार लोगों से जाम समाप्त करने की अपील कर रहे थे, मगर आक्रोशित ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे।

ग्रामीणों का आरोप था कि हर साल दशहरा मेला के दौरान बैरिया में नो-एंट्री लागू नहीं की जाती, जबकि इसकी सख्त जरूरत है। उनका कहना था कि यह लापरवाही ही हादसे का कारण बनी है।

मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।डंपर मालिक को मौके पर बुलाया जाए।
समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क पर जमे हुए थे और प्रशासन उनसे बातचीत कर समाधान निकालने में जुटा हुआ था। जाम के चलते एनएच-31 पर दोनों ओर 3 से 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई था l




By- Dhiraj Singh

No comments