नवमी के दिन दिन भर विद्युत आपूर्ति रही ठप्प
रेवती (बलिया) शारदीय नवरात्र पर नवमी के दिन दशहरा मेला मे गहमा गहमी के बीच दिन भर विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। रात में सप्लाई रहेंगी कि नही संबंधित विभाग के जिम्मेदार कुछ नही बता पा रहे हैं। लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर बैट्री बैठ जाने से महिलाओं, बच्चों को उमश व गर्मी से हाल बेहाल रहा। पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रहा। पूजा समितियों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पूरे नवरात्र में बिजली विभाग की मनमानी के चलते 24 घंटे में छः घंटा भी अनवरत सप्लाई नही मिल रही है।
पुनीत केशरी


No comments