सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर" रन फार यूनिटी : यह कार्यक्रम केवल एक दौड़ नहीं,बल्कि राष्ट्रीय एकता का संकल्प है : हितेश कुमार
गड़वार (बलिया) लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय कस्बा में ' रन फार यूनिटी' रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई,जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था। शुक्रवार को थाना प्रभारी हितेश कुमार के नेतृत्व में यह रैली थाना तिराहे से शुरू हुई। रैली बाजार होते हुए त्रिकालपुर तिराहे तक गई और वापस थाना परिसर में आकर समाप्त हुई। जिसमें पुलिस लाइन बलिया से उपलब्ध कराए गए दस रिक्रूट कांस्टेबल व स्थानीय थाना के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने संबोधित करते हुए बताया कि पटेल ने अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से 562 रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था। कहा कि 31अक्टूबर को हर वर्ष पटेल जयंती मनाई जाती है, लेकिन यह वर्ष विशेष है क्योंकि यह उनकी 150वीं जयंती है। हितेश कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने एकजुट भारत का सपना देखा था। आज हम सब मिलकर वही संदेश दे रहे हैं कि देश की एकता,अखंडता और संप्रुभता सर्वोपरि है।यह कार्यक्रम केवल एक दौड़ नही, बल्कि राष्ट्रीय एकता का संकल्प है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments