पुलिस ने बरामद 1589 लीटर शराब को किया नष्ट,गड्ढा खोदकर गिराया
गड़वार (बलिया) स्थानीय पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर दो वर्षों में दर्ज 77 आबकारी अभियोगों में जब्त कुल 1589 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया। इस कार्रवाई के दौरान शराब को थाना परिसर में बनाए गए गहरे गड्ढे में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट किया गया। यह पूरी प्रक्रिया शासन द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के पर्यवेक्षण में गड़वार पुलिस टीम ने यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर मो.उस्मान के नेतृत्व में पूरी की। प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार, हेड मुहर्रिर लक्ष्मीकांत पाल सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल रहे। विनष्टीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए मौके पर स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यवाही संपन्न की गई और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। पुलिस के अनुसार नष्ट की गई शराब में 1094 लीटर देशी और 495 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments