Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेल महोत्सव कलस्टर-2,फुटबाल में रतसर व क्रिकेट में चवरी को मिला खिताब,पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

 




गड़वार (बलिया) रतसर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के कलस्टर दो के विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पुरस्कृत किया। विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उपेंद्र तिवारी ने अवगत कराया कि क्लस्टर के विजेता खिलाड़ी और टीमें 17 से 20 तक नरही में आयोजित होने वाले 'फेफना खेल महोत्सव' के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करेंगी। सोमवार को आयोजित खेल मुकाबलों में जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में रतसर इंटर कॉलेज ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को 28-25 से पराजित किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी फाइनल में बलुआ बंगला ने रतसर को 19-15 से पराजित किया। सीनियर वर्ग क्रिकेट में सिकटौटी ने रतसर को 6 विकेट से,वहीं जूनियर बालक क्रिकेट के फाइनल में चवरी ने बहादुरपुर को 3 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। सीनियर वर्ग के फुटबाल प्रतियोगिता में रतसर ने बलुआ बंगला को 4-1 से पराजित कर फाइनल जीता।

वहीं एथलेटिक्स में 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में मधुमिता प्रथम, रितु द्वितीय एवं नैना तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर सीनियर वर्ग में प्रिंस कुमार प्रथम, चन्दन राजभर द्वितीय एवं 

संजीत गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर सीनियर वर्ग में पीयूष कुमार प्रथम,सूरज भारद्वाज द्वितीय एवं नितेश यादव तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान रतसर पूर्व प्रधान स्मृति सिंह,मनोज सिंह,रतसर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य आत्मा सिंह,टुनटुन उपाध्याय,उमेश सिंह,भरत राय, विनोद कुमार सिंह, रामप्रवेश राजभर, चन्दन राम,नरसिंह भारती,शिवदयाल यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments