Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बडसरी जागीर के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित दंगल में 21 जोड़ी पहलवानों ने किया जोर आजमाइश

 



मनियर, बलिया । क्षेत्र के बडसरी जागीर स्थित हनुमान मंदिर पर शुक्रवार की देर शाम एक विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन स्वर्गीय जलेश्वर सिंह द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें जनपद के कोने-कोने के पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में 21 जोड़ी पहलवानों ने अपने-अपने शक्ति का प्रदर्शन किया जिसमें 13 जोड़ी कुश्ती फाईनल रही व शेष बराबरी पर रही। दंगल में आयुष स्टेडियम ने आशिक धसका को, राहुल योगेसरा ने विकास धसका को, राहुल जोगेसरा ने आर्यन गोसाईपुर को, चंदन बलिया ने गोल गोसाईपुर को, अमरजीत अलावलपुर ने नीरज जगदरा को, अरविंद द्वबा ने अक्षय माझी को, अमरजीत अलावलपुर ने रवि पनिचा को, नीरज जगदरा ने अरविंद द्वाबा को, आजाद बलिया ने चन्दन फेफना को, केदार पुरकपड़ी ने महेंद्र लार बाजार को, चंदन बलिया ने रवि पनिचा को, विजेंद्र बहेरी ने अरविंद द्वाबा को, जयप्रकाश जगदरा ने आजाद बहेरी को पटकने दी। वही शिवा गाज़ीपुर व गोलू धसका, आजाद बलिया वअरविंद द्वाबा, जयप्रकाश रुपावर व अंचल जगदरा, विनीत स्टेडियम व आंचल जगदरा,अंचल जगदरा व अरविन्द बलिया, जयप्रकाश जगदरा व आजाद बलिया, अक्षय माझी व चंदन बलिया, आयुष स्टेडियम अक्षय माझी की कुश्ती बराबरी पर रही। दंगल का शुभारंभ हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत कालूदास जी महाराज व मनियर के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलाकर शुरुआत कराई। मंदिर प्रबंधक एवं समाजसेवी सतीश सिंह ने अतिथियों को रामनामा व अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके पूर्व मंदिर परिसर से सिंदरी हनुमानगढ़ी की झांकी का प्रदर्शन निकाला गया एवं एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर बांसडीह  विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंह, सतीश सिंह, रणजीत सिंह, सत्यनारायण, संतोष सिंह, शिवाजी सिंह, कमलेश सिंह, दीपू सिंह, शिवजी गुप्ता आदि लोग रहे।


मनु तिवारी

No comments