Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बजरंग दल के गड़वार ब्लाक के प्रखंड संयोजक बने ऋषि वर्मा




गड़वार (बलिया) भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र हेतु स्वयं को प्रति पल न्यौछावर करने वाले वाले विश्व के सबसे बड़े हिंदुत्ववादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल,रसड़ा की जिला बैठक 9 नवंबर को डा०आई.डी.वर्मा विद्यालय,गड़वार में संपन्न हुई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे एवं मुख्य वक्त के रूप में प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव उपस्थित रहें। इस बैठक को संबोधित करते हुए एवं बजरंग दल के युवाओं को प्रेरित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने बजरंग दल के नवनियुक्त युवाओं को बजरंग दल का महत्व बताते हुए कहा कि जब-जब किसी हिंदू परिवार पर किसी अन्य धर्म के द्वारा अत्याचार किया जाता है तो उस समय ढाल बनकर बजरंग दल सामने आता है, जब हिंदुओं को उनके घर से निकाला जाता है, जब हिंदू घरों की बेटियों को जिहादी प्रेम जाल में फंसकर उनके अंग बेच देते है, उनका धर्मांतरण करते है, हमारे मंदिरों को दूषित करते है,गौ हत्या करते है तो उनका विरोध करने का काम बजरंग दल करता है। बजरंग दल आपदा में पड़े लोगों की सहायता,बाढ़ के समय अन्न वितरण करता है,ठंड में कंबल,तीर्थों पर भोजन,रक्तदान भी करता है। साथ ही बजरंग दल युवाओं को रोजगार,शिक्षा एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी देता है। बैठक में प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने जिला एवं प्रखंड वृत्त लेते हुए बताया कि बजरंग दल का उदय प्रभु श्रीराम के कार्य के लिए हुआ था और जब तक हिंदू संस्कृति पर आंच आएगी तब-तब बजरंग दल पहाड़ बनकर सबका सामना करेगा,साथ ही उन्होंने रसड़ा जिले में नए दायित्वों की घोषणा भी की नगरा प्रखण्ड सह संयोजक गौतम कुमार,रसड़ा नगर मंत्री रमेश चौरसिया,नगर उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार गुप्ता,नगर बलोउपासना प्रमुख अभिनंदन वर्मा,गड़वार प्रखंड संयोजक ऋषि वर्मा,सह संयोजक ऋषभ सिंह,हैप्पी सिंह,मोनू सिंह कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख राणा प्रताप सिंह, बलोउपासना वेद प्रकाश वर्मा,मिलन प्रमुख मन्नू सिंह, सुरक्षा प्रमुख विशाल सिंह, गौ रक्षा प्रमुख पवन सिंह,चिलकहर प्रखंड संयोजक आनंद गुप्ता सोनू, सह संयोजक अमित कुमार पांडेय, बलोउपासना प्रमुख अमीरचंद राजभर, कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख रोहित गुप्ता, सुरक्षा प्रमुख चंदन गुप्ता,गौ रक्षा प्रमुख सूर्य प्रकाश सैनी बनाया गया।

उक्त अवसर पर विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल,जिला मंत्री अरविंद मिश्रा, बलिया के जिला मंत्री भानू तिवारी, संयोजक प्रतीक राय,जिला संयोजक अरुण सिंह,सह संयोजक विपिन गुप्ता,नगरा संयोजक आशीष गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments