चंदन राजभर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
मनियर, बलिया। मनियर पुलिस ने चंदन राजभर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर रविवार की रात मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की उसके पास से एक तंमचा कारतुस व मोटरसाइकिल बरामद की । चन्दन हत्याकांड के मामले में मनियर पुलिस ने घोंघा चट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग पर रविवार रात 10:45 बजे चेकिंग के दौरान एक बाइक चला रहे व्यक्ति को रोकने का इशारा किया लेकिन बिना रुके बाइक सवार पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कि मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में गोली चलाई जो बदमाश के दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। वहीं बदमाश के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम व पता अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया बताया। आपको बता दे कि घायल बदमाश अभिनंदन ने अपने भाई रघुनन्दन और उसके साले राजू राजभर के साथ मिलकर आठ नवंबर 2025 की रात चंदन राजभर पुत्र गणेश राजभर की कुल्हाड़ी से हमलाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर तीनो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया था। इसी क्रम में मनियर पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि चंदन राजभर हत्याकांड के आरोपी को आत्मरक्षार्थ पुलिस ने गोली चलाकर गिरफ्तार किया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है, अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
...…........................................
बता दे की घर से महज 100 मीटर की दूरी पर शनिवार कि रात आरोपियों ने चंदन राजभर उम्र 24 वर्ष पुत्र गणेश राजभर के डेरा पर जाते समय पुलिया के पास कुल्हाड़ी से ताबतोड छः से सात वार वार कर दिया था शोर गुल सुनकर परिजन मौके पर तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
मनु तिवारी


No comments