चंदन राजभर हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा
मनियर, बलिया। चंदन राजभर हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय चालान भेज दिया। मुख्य आरोपी अभिनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया को पुलिस ने रविवार की रात करीब 10:30 बजे घोघा चट्टी से बड़ागांव के तरफ आने वाले मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था वहीं शेष दो आरोपियों रघुनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर उम्र 26 वर्ष ग्राम महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया, अस्थाई पता 227 चंद्रशेखर नगर ऋषिकेश देहरादून एवं रघुनंदन के साले राजू राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर उम्र 22 वर्ष निवासी करम्बर थाना खेजुरी जनपद बलिया को चांदू पाकड़ के खेजुरी मोड़ के पास सोमवार को 9:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास से पुलिस ने एक नाजायज तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस 12 बोर तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो तथा दो टांगी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को मनियर थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक अपने हमराह के साथ क्षेत्र में रोकथाम जुर्म/ जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन पेंडिंग विवेचना /वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी संबंधित उपरोक्त मामले में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण रघुनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर एवं राजू राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल श्याम दुलार यादव, कांस्टेबल अक्षय शुक्ला, कांस्टेबल गोपाल व चालक आकाश यादव मौजूद रहे ।
पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा एवं थाना अध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।बताते चलें कि चंदन राजभर के पिता गणेश राजभर के तहरीर पर मनियर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि चंदन कुमार राजभर अपने डेरा से घर आ रहा था कि घर के सामने पुलिया पर बैठे उपरोक्त तीनों आरोपियों ने उसके शरीर पर टांगी से सिर एवं शरीर पर हमला किया था जिससे चंदन राजभर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मनु तिवारी


No comments