बाईक की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य के समीप रेवती सहतवार मार्ग पर शनिवार की सुबह एक बाइक की चपेट में आने से वार्ड नम्बर 8 निवासी दो महिलाए और उक्त बाइक पर सवार दो छात्र घायल हो गए।
बताया जाता है कि दलछपरा निवासी 18 वर्षीय विशाल व 17 वर्षीय आदित्य एक ही बाइक से अपने गांव दलछपरा से त्रिकालपुर जा रहे थे।सीएचसी से आगे बढ़े तब तक सड़क के किनारे क्रास कर रही 40 वर्षीय वार्ड नं. 8 निवासी प्रेमा देवी और इसी वार्ड के 42 वर्षीय मीरा देवी बाइक के चपेट में आ गयी।सभी घायलो को सीएचसी लाया गया।गंभीर रुप से चोटिल दोनों महिलाओ को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुनीत केशरी


No comments