Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

21 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 8 बजे से खप्पड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आयोजित महायज्ञ की जलयात्रा

 




बलिया । श्री मुनिश्वरानन्द उर्फ खपड़िया बाबा के 40 वॉ निर्वाण दिवस पर होने वाले आतिद्वय रुद्रमहायज्ञ की जल यात्रा रविवार को होगा । 

 आश्रम संकीर्तन नगर (श्रीपालपुर) के प्रांगण से यह विशाल जलयात्रा प्रातः 8 बजे से निकल कर शिवपुर गंगा घाट के लिए प्रस्थान होगा । महायज्ञ की जलयात्रा में रथ पर झांकी के साथ-साथ सैकड़ों हाथी,घोड़े तथा अनेक वाहन शामिल होंगें ।सोमवार को पंचांग एवं वेदी पूजन तथा मंगलवार को अरणि मंथन के साथ महायज्ञ प्रारम्भ होगा । 1 जनवरी (गुरुवार) को अपराह्न 2:10 बजे महाआरती होगी,जो परम्परागत तौर पर स्वामी हरिहरानन्द जी द्वारा स्वयं समाधि में प्रवेश कर, किया जाता है । महायज्ञ की पुर्णाहुति 2 जनवरी और प्रसाद वितरण अथवा विशाल भंडारे का आयोजन 3 जनवरी को होगा । इस महायज्ञ में भाग लेने के लिये देश के अलग-अलग हिस्सों  सैकड़ों की संख्या भक्तगण पहुँच आश्रम पर पहुँचने लगे है ।



By- Dhiraj Singh

No comments