Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मां गायत्री देवी की बारहवीं पुण्यतिथि पर गरीबों को ओढ़ाया कंबल




रतसर(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के राजगुरू भवन में शनिवार को अध्यात्मिक संस्था निकुंज के तत्वाधान में अध्यात्मवेत्ता गुरू पं०भरत जी पाण्डेय की धर्मपत्नी गायत्री देवी की बारहवीं पुण्यतिथि पर काशी क्षेत्र से पधारे विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत हवन-पूजन के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा व वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव उपाध्याय ने संयुक्त रूप से गरीब,मजलूम व दिव्यांग जनों में 501 कंबल का वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संजय मिश्रा ने कहा कि जीवन पर्यन्त माता गायत्री देवी शोषितों व गरीबों की आवाज उठाती रही तथा इनकी आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में पुत्र गोपाल जी निर्भय ने अपनी लेखनी के माध्यम से अहम भूमिका निभाते रहे। इन्हीं से समाज के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्राप्त हुआ था। जिसको अध्यात्मिक रूप से प्रस्फुटित करने का कार्य आचार्य पं० भरत जी पाण्डेय ने किया। वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जी निर्भय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में शोषितों एवं उपेक्षित तबके को राहत मिलेगी। वहीं परिवार वालों को हर साल माता जी का अप्रत्यक्ष रूप से स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा। बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ने बताया कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन गुरबत में जीने वालों को जो मदद करे,वही असली इंसान होते हैं।उनका सौभाग्य है कि गरीबों को सेवा करने का मौका मिला। इस अवसर पर अभिराम सिंह दारा,उपेन्द्र पाण्डेय,पवन सिंह, अजय राजभर, राजेन्द्र सिंह,जितेन्द्र राय, डा० राकिफ अख्तर,आलोक शुक्ला,रिंकू दुबे, अभिजीत तिवारी, मुकेश पाण्डेय,उमेश सिंह, जय प्रकाश आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments