निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गड़वार(बलिया)कस्बा क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 325 मरीजों का इलाज हुआ,उसके बाद दवा भी दी गई। जनपद सहित ब्लॉक स्तर के चिकित्सक पहुंचकर मरीजों का इलाज किया। निःशुल्क चिकित्सकीय व्यवस्था होने से उनके चेहरे पर खुशी देखी गई। वरिष्ठ समाजसेवी संजीव सिंह के पहल पर सिकरिया खुर्द स्थित शिव मंदिर प्रांगण में जनपद स्तर के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 223 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,वहीं 102 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा तथा चश्मा दिया गया। महिलाओं सहित बुजुर्गों ने निःशुल्क शिविर के आयोजन को सुनकर आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंचकर चिकित्सकीय लाभ लिया। चिकित्सकों द्वारा उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनको निःशुल्क दवा तथा चश्मा दिया गया। शिविर की खास बात यह रही कि महिला चिकित्सकों ने महिलाओं को चिकित्सकीय परामर्श देकर इलाज किया। इसके पूर्व भी संजीव सिंह ने ठंड में गरीबों को कंबल सहित समय-समय पर मदद करते रहते है। खासकर गरीब बेटियों की शादी हो या गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज कराना हो,बेहिचक मौके पर पहुंचकर आर्थिक मदद करते रहते है। चिकित्सकीय टीम में नेत्र चिकित्सक डाक्टर रोहित,महिला चिकित्सक डा० रूही,डा०राकेश कुमार सिंह,मिस सुभा देवी,महावीर मौर्या,जूही चौहान, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, धनंजय सिंह बिसेन,दिनेश सिंह, हितेश कुमार,ग्राम प्रधान राहुल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments