पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद,1200 लीटर लहन नष्ट
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक ऋषिकेश गुप्ता,सचिन सरोज, धनंजय यादव व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र के भाखर ग्राम में दी गई दबिश में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। 1200 लीटर लहन नष्ट किया गया। पांच शराब की भट्टियां तोड़ी गई।
पुलिस दबिश की सूचना लगते ही अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त धंधेबाज उधर उधर भाग खड़े हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि कच्ची शराब के विरुद्ध लगतार आगे भी अभियान चलता रहेगा।
पुनीत केशरी


No comments