प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत हो रहा निर्माण कार्य, नए लुक में दिखेगा आचार्य जे बी कृपलानी इंटर कालेज जमालपुर
बलिया ।आचार्य जे बी कृपलानी इंटर कालेज जमालपुर में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य जिलाविद्यालय निरीक्षक बलिया वित्त एवं लेखाधिकारी, विद्यालय प्राधिकृत नियंत्रण/प्रधानाचार्य एवं विद्यालय/ग्राम सभा समिति के सदस्यों कि देख रेख में विद्यालय में शिक्षण कक्ष एवं सीढ़ी ढलाई का कार्य रविवार को देर शाम सम्पन्न हुआ।बताते चलें कि प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत विद्यालय के जीर्णोद्धार पूर्णिमान व निर्माण के लिए प्रथम किश्त प्राप्त हो गई है जिससे विद्यालय के विकास का कार्य तेजी से चल रहा है।विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय में विकास का कार्य तेजी से चल रहा है आने वाले दिनों में विद्यालय एक नए लुक में दिखेगा।
By- Dhiraj Singh


No comments