बिजली उपभोक्ताओं को राहत,ओटीएस कैंप में साढ़े तीन लाख से अधिक की वसूली
गड़वार(बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए लाए गए विद्युत बिल राहत योजना के तहत बुधवार को स्थानीय कस्बा स्थित रामलीला मैदान में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में योजना का लाभ लेने के लिए 58 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, साथ ही बकाएदारों से तीन लाख पचपन हजार रुपए राजस्व के रूप में जमा कराए गए। विद्युत उप खण्ड अधिकारी रंजीत यादव व अवर अभियंता राम नारायन के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया था। जेई राम नारायन ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उनके लंबित बिजली बिलों के भुगतान में राहत प्रदान करना है। योजना के तहत विद्युत विभाग में बकाया बिलों पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ करने और मूलधन में 25 प्रतिशत कटौती करने की पेशकश की है। इस पहल से लंबे समय से बकाया बिलों के कारण समस्याओं को सामना कर रहे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर शुभ नारायन,अंजनी सिंह,हरेराम शर्मा, ब्रजेश,मुकेश, फकरूद्दीन,विकास सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments