ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र-छात्राएं घायल
रेवती (बलिया) – रेवती–पचरुखिया मार्ग स्थित नौवाबारा गायघाट तिराहा के पास मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक छात्र और दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी 18 वर्षीय सोनू वर्मा, रेवती थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी 19 वर्षीय अंजू और 20 वर्षीय नीतू बाइक से दुबेछपरा कॉलेज में बीए की परीक्षा देने के बाद घर लौट रहे थे।
जैसे ही तीनों गायघाट नौवाबारा तिराहा के करीब पहुंचे, तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अंजू और सोनू को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। नीतु को मामूली चोटें आई हैं और उसका उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
रिपोर्ट – पुनीत केशरी


No comments