बुनिया देवी ने धर्मशाला निर्माण कराकर किया पुण्य का कार्य
मनियर, बलिया। शिक्षक पद से अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका बुनिया देवी ने एक ऐसा कार्य किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनौली से प्रधानाध्यापिका के पद से रिटायर्ड होने के बाद बुचिया देवी ने अपने फंड से करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से मनियर चांदू पाकड़ स्थित राम जानकी मंदिर में विशाल धर्मशाला का निर्माण कराया। साथ ही साथ उस धर्मशाला के उद्घाटन रामचरितमानस पाठ से प्रारंभ कराकर भंडारा आयोजन करने के बाद की ।बुनिया देवी का कहना है कि हर लोग अपने परिवार के लिए जीते हैं लेकिन परिवार के साथ-साथ समाज के लिए एवं धार्मिक कार्यों में भी रुचि रखनी चाहिए ।मैंने इसलिए धर्मशाला का निर्माण कराया ताकि इस धर्मशाला का निर्माण कराया कि लोग अपनी बेटी की शादी के लिए दिखावटी कर सके। धर्मशाला में कीर्तन हो, भजन हो, शिव चर्चा हो अन्य कार्य इस धर्मशाला में हो ।इसी उद्देश्य से मैं इस धर्मशाला का निर्माण कराया है।
मनु तिवारी



No comments