पिकअप वैन से समिति का दूध लेकर आ रहे युवक की लाठी डंडा व धारदार हथियार से पिटाई से हुआ बेहोश
रेवती (बलिया) रविवार की देर सायं तुलसी छपरा गांव से पिकअप वैन से समिति का दूध लेकर आ रहे मरौटी गांव निवासी हीरालाल यादव को तीन लोगों द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट घायल कर दिया गया तथा मौके से फरार हो गए। किसी राहगीर द्वारा हीरालाल के भाई छोटे लाल को मोबाइल से सूचना दी गई तुम्हारा भाई तुलसी छपरा गांव में घायल, बेहोशी की हालत में पड़ा है। गाड़ी भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है। सूचना मिलते ही स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराए। स्थिति गंभीर देख डा. द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। चोटिल हीरालाल के पिता रमाकांत यादव ने सोमवार की सुबह इस संबंध में तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में तहरीर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुनीत केशरी


No comments