निषाद पार्टी के नेता पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए शुरू किया जनजागरण अभियान
रेवती (बलिया) । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के निर्देश पर कनक पांडेय नेता निषाद पार्टी बांसडीह द्वारा महराजगंज चांदपुर से पूरे विधान सभा में एक, एक गांव में जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया। कनक पांडेय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को पार्टी से जोड़ कर निषाद पार्टी को मजबूत करना है। विधानसभा में छोटे बड़े कुल 600 ग्राम सभाएं है। प्रति दिन दो गांव में जनसंपर्क किया जाएगा। यह पूरा अभियान छः माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र निषाद, जिलाध्यक्ष शिवनारायण निषाद, राजेश गुप्ता, गोलू पटेल, सोनू पांडेय, विरेंद्र गुप्ता, शंभू कान्त तिवारी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments