पोल से टकराने से बाईक सवार की मौत
रेवती (बलिया)। रेवती से नन्दपुर (हल्दी) बाइक द्वारा बारात गए रेवती निवासी गोपाल पाण्डेय 32 वर्ष की मौत शनिवार की रात बाइक के पोल में टकराने के चलते हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बा रेवती के वार्ड नं 4 निवासी सुनील पाण्डेय के पुत्र दीपक पाण्डेय का विवाह नन्दपुर थाना हल्दी निवासी राजीव चौबे की पुत्री रोशनी से तय थी। उक्त बारात बीते शनिवार की शाम रेवती से नन्दपुर के लिए रवाना हुई। नगर के वार्ड नं 4 निवासी गोपाल पाण्डेय (35 वर्ष) उस बारात में शामिल होने के लिए किसी दूसरे की बाइक लेकर अपने घर से रवाना हुए। गोपाल जब रुद्रपुर के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे स्थित एक पोल से टकरा गई। घटना के पश्चात घटनास्थल पर पहुंची हल्दी पुलिस ने घायल गोपाल को जिला अस्पताल बलिया भेज दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह संयोग रहा कि मृतक के फोन पर पत्नी गुड़िया ने उसी समय फोन किया जब पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की पत्नी को दिया। पति की मौत की सूचना के बाद से उसकी पत्नी स्तब्ध होकर सुन्न हो गई है। गोपाल ई रिक्शा चला कर परिवार का भरण पोषण किया करता था। मृतक के पिता वृद्ध हैं । वह अपने पीछे कृष्णा (8 वर्ष) तथा राघव (6 वर्ष) दो पुत्र छोड़ गये हैं।
पुनीत केशरी


No comments