चांदपुर में पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर, डीवीआर व सीसीटीवी कैमरा चोरी,पुलिस जांच में जुटी
गड़वार (बलिया) ठंड के मौसम में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पंचायत भवन में हौसला बुलंद चोरों ने मंगलवार की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्राम प्रधान कनक पाण्डेय ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर बताया कि सुबह पंचायत भवन पर पहुंची तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और पंचायत भवन के अन्दर से आफिस कम्प्यूटर, इन्वर्टर,डबल बैट्री, सोलर पैनल,सीसीटीवी कैमरा,डीवीआर एवं सात कुर्सियां गायब थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं सर्विलांस टीम मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी हितेश कुमार ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments