प्रधानों ने अधिकारों में बढ़ोतरी को लिखा सीएम को पत्र
दुबहर /बलिया। प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रधानों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की । श्री पाठक शनिवार के दिन अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान विकास की बात हमेशा सोचता रहता है ग्रामीणों के व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर सार्वजनिक समस्याओं के लिए 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है फिर भी ग्राम प्रधान को प्रशासनिक तौर पर बहुत कम सुविधाएं प्रदान की गई हैं उन्होंने बताया कि पत्र में मुख्यमंत्री जी से यह मांग किया गया है ग्राम प्रधानों का मानदेय सम्मानजनक किया जाए सभी ग्राम प्रधानों को लाइसेंस मुहैया कराया जाए साथ ही ग्राम स्तर के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही उनका वेतन भुगतान किया जाए तथा 73वें संविधान संशोधन में पंचायतों को दिए गए अधिकारों को तत्काल पूर्ण रूप से लागू किया जाए । उन्होंने कहा कि जब पंचायतें मजबूत होंगी तो भारत का विकास होगा । इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में बढ़ोतरी होनी चाहिए ताकि ग्राम प्रधान पूरे मनोयोग से गांव की सेवा कर सके इस मौके पर कई गांव के प्रधान उपस्थित थे।
रिपोर्ट शिव जी गुप्ता
No comments