क्षत्रिय महासेना के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत टेंगरहीं गांव में शनिवार को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना के पदाधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारियों का जिला महासचिव आदित्य प्रताप सिंह टाइगर एवं संरक्षक अमर सिंह मंडेला ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों को जिला प्रभारी के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि संगठन के विस्तार के लिए पूरी तन्मयता के साथ जुट जाए। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रताप सिंह टाइगर द्वारा किया गया।
By-Ajit Ojha


No comments