बारिश में गिरा मकान अब आश्रय की फजीहत
सिकन्दरपुर, बलिया। निरंतर हो रही बारिश से अब लोगों को सामने बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती जा रही है। नगर के मिल्की मोहल्ला निवासी शिवानंद चौहान का मकान बारिश में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। मकान ध्वस्त होने के कारण शिवानंद चौहान के परिजनों के सामने रहने की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। शिवानंद चौहान ने बताया कि बारिश शुरू होते ही उनका मकान रिसने लगा। अभी वे लोग इसके बारे में सोच ही रहे थे कि तब तक किनारे से मकान गिरना शुरू हो गया और दो कमरों का मकान पूरी तरह से जमींदोज़ हो गया। बताया कि पीछे प्लास्टिक तानकर वह परिवार के साथ अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक शासन-प्रशासन से किसी प्रकार की सहयोग प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे उनके परिजनों के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
By-Sk Sharma


No comments