Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंडलायुक्त के तेवर देख छूटे मातहतों के पसीने



# चौबीस घंटे के अंदर समाधान एवं एफआईआर करने के लिए आदेश


रसड़ा (बलिया)। सरकार के शीर्ष जन समस्याआें के त्वरित निस्तारण के क्रम में मंगलवार को अचानक मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी व डीआईजी मनोज तिवारी के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर आगमन की सूचना पर समाधान दिवस पर भारी संख्या में फरियादियों की भीड़ एकत्र हो गई। फरियादियों की ताबड़तोड़ शिकायतों को सुनने के बाद समस्या समाधान की दिशा में कार्रवाई न होने पर उनके कड़े तेवर को देखकर अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। मंडलायुक्त ने अधिकांश शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश देते हुए आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्त्ताआें को निस्तारण के बारे में अवश्य सूचित करें। भारी संख्या में प्राप्त आवदेन पत्रों को सीधे संबंधित अधिकारियों को देने के पश्चात कुल 55 आवदेन पत्र पंजीकृत किए गए जिनमें पांच का निस्तारण तत्काल कर दिए गए। समाधान दिवस पर उपस्थित डीआईजी मनोज तिवारी ने पुलिस संबंधी अनेक मामलों का निस्तारण के संबंध में विभिन्न थानों को निर्देश दिया। इस मौके पर सरायभारती गांव में अतिक्रमण को हटाते हुए नापी कर पत्थर लगाने, छितौनी गांव में विद्युत पोल से गिरे तारों को पांच घंटे के अंदर जोड़ने, राशन कार्डों में नाम काट दिए जाने की शिकायतों को 24 घंटे के अंदर निस्तारण करने, संवरा में चकरोड पर अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर करने, कोप गांव में स्थित नाले पर अवैध अतिक्रमण किए जाने, सिपहा गांव के प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ दलदल मिट्टी को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने रसूलपुर गांव में पोखरी की जमीन की खुदाई दो दिन के अंदर पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, डीएफआे श्रद्धा यादव, एसडीएम विपिन कुमार जैन, उप पुलिस अधीक्षक केपी सिंह सहित मंडल के  अधिकारी उपस्थित रहे ।     

 रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments