छात्र सहायता समिति के तत्वाधान में हुआ सामूहिक पौधरोपण
बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति बलिया के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण संकल्प एवं महापौधरोपण अभियान के द्वारा पांच लाख पौधरोपण के अगले क्रम में टीडी कालेज चौराहे पर सुबह 11ः30 बजे से सामूहिक पौधरोपण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था जन-जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, श्लोगन, वाद-विवाद एवं प्रदर्शनी भी जगह-जगह लगाएगी। संस्था के जलालुद्दीन उर्फ जेडी ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था बैनर तले हम लोग कई कार्यक्रम किये है, आगे भी पर्यावरण के लिए करते रहेंगे। रितेश कुमार मिश्रा पहाड़ी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हम सब इस कार्यक्रम में संस्था के कदम से कदम मिला कर चलेंगे।
इस अवसर पर जाकिर हुसैन, संजय उपाध्याय, भानुप्रकाश वर्मा, इरशाद अली, अशोक यादव, अरविंद तिवारी, राहुल राय, दिलीप कुमार, सनी राय, इब्राहिम अहमद, आसिफ जायसवाल, अमित सिंह, कौशल तिवारी, आदित्य यादव, फतेह खां, धनजी यादव, शिवानंद गुप्ता, राज शर्मा, आदर्श कुमार, प्रवीण मौर्य, ओमप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल तथा संचालन छात्रनेता मिंटू खां ने किया।
By-Ajit Ojha
No comments