Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फिर काल के गाल में समाया एक आवारा मवेशी, लीपापोती में जुटा प्रशासन


File photo

मनियर, बलिया। नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बने गौशाला से अवारा पशुओं को हटाकर गुरुवार की देर शाम नगर पंचायत के पुरानी पानी टंकी के पास बने कैम्पस में शिफ्ट किये गये। शिफ्ट करीब तीन दर्जन से अधिक अवारा पशुओं में से शुक्रवार को एक और सातवें बछड़े ने भी दम तोड़ दिया। जिसकी पुष्टि अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय व पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉ लाल बहादुर ने की ।पी एम कराने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर डॉ लाल बहादुर ने कहा कि पीएम कोई जरूरी नहीं है बछडा बीमार था, पंचनामा करके दफना दिया जायेगा। वहीं ई ओ मनियर ने पीएम हर हाल में कराने की बात कही। गौरतलब हो कि नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में नगर पंचायत द्वारा बने गौशाला में नगर पंचायत मनियर मे छूटा घूम रहे अवारा पशुओं को रखा गया था। इधर प्रशासन द्वारा भारी वर्षांत कि चेतावनी व चार दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण उक्त गौशाला में भारी मात्रा में जल जमाव व किचड़ हो गया था। जिसके कारण उसमे रखे गये बछड़ो को गुरुवार की शाम नगर पंचायत के अधिशासी अघिकारी मणि मंजरी राय की देख रेख में नगर पंचायत अन्तर्गत पुरानी पानी टंकी के पास बने कैम्पस में लगभग 38 बछड़ों को शिफ्ट किया गया।अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय के अनुसार उक्त गौशाला में भारी मात्रा जल जमाव हो गया था, जहां पर बछड़ों व देख रेख करने वालो को काफी जलालत झेलनी पड़ रही थी। इसलिए अवारा पशुओं को गौशाला से हटाकर नगर पंचायत अन्तर्गत पुरानी पानी टंकी के पास बने कैम्पस में गुरुवार की शाम को शिफ्ट किया गया है। इसी बीच शुक्रवार की सुबह एक और सातवें बछड़े ने भी दम तोड़  दिया।इसकी पुष्टि ई ओ मनियर मणि मंजरी राय व पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉ लाल बहादुर ने की ।बछड़ों की मौत की सूचना बछड़ो के देख रेख कर रहे कर्मचारियों ने ई ओ मनियर सहित पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉ लाल बहादुर से की। बछड़ों के मौत की खबर मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर को पैरों तले जमीन खिसक गई। सुचना के बाद मौके पर भागे भागे पहुंचे उक्त अधिकारी ने जाँच पड़ताल में जुट गए।  वही पीएम कराने के बावत पूछे जाने पर ईओ मनियर मणि मंजरी राय ने कहा कि मरे बछड़े का हर हाल में पी एम कराया जायेगा वर्षांत होने के कारण जगह की तलाश की जा रही है वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉ लाल बहादुर ने कहा पीएम कोई जरूरी नहीं है बछडा विमार था पंचनामा करके भी दफना दिया जायेगा।



उठने लगे नगर पंचायत प्रशासन की मंशा पर सवाल


मनियर।  गौशाला में रखे गए बछड़ो के मौत का शिल शिला थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रशासन द्वारा बछड़ो के बचाने के लिए हर हथकंडे अपनाने के बाद भी मौत जारी है बछड़ों के देख रेख व इलाज के लिए डाक्टरों की टीम भी गठित है फिर भी डाक्टरों की टीम बछड़ों के मौत को रोक थाम करने में सक्षम नहीं हो पा  रही है बछड़ो के मौत पर विगत मंगलवार को गौशाला के निरीक्षण के दौरान पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने भी बछड़ों के मरने पर चिन्ता जाहिर की थी वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी मनियर डॉ लाल बहादुर को आवश्यक टिप्स व उपयोगी दवा बताने के साथ सुबह व शाम दोनों टाईम बछड़ो की निगरानी करने व स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। यही कारण है कि लगातार हो रही  बछड़ों की मौत से नगर पंचायत प्रशासन की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं, जो चर्चाएं आम हैं।


 By- Ram Milan Tiwari

No comments