Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गांव की गलियों को कब्जाने को लेकर आमने-सामने हुए दो पक्ष



चिलकहर(बलिया)। सरकारी फरमान व शासन प्रशासन की कड़ाई के बाद भी गांव के खडंजा पर व गलियों पर कब्जा करना आम बात बनकर रह गयी है पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा करना नही छुट रहा है । कुछ इसी तरह का मामला बृहस्पतिवार की सायं 4 बजे  विकास खण्ड चिलकहर के आमदौर गांव मे हो गया जिसको लेकर मौके पर दो पक्षो मे टकराव होते होते बचा मौके पर पहुची 100 नम्बर पुलिस ने मामले को शांत कराया पर तनाव बरकरार है।अमदौर निवासी विनय गिरी के घर के पास से ही गांव मे खडंजा वर्षो से चलता है पर पहलै तो उक्त लोगो द्वारा खडंजा के उपर बास बल्ली लगाकर मार्ग को अवरूद्ध किया गया था पर अचानक बृहस्पतिवार की सायं बिनय गिरी व उनके परिजनो द्वारा खडंजा उखाड़ने का कार्य जबरन  किया जाने लगा जिसका विरोध किया गया पर खडंजा उखाड़ने पर आमादा जब पुलिस आयी तब जाकर माने वहीं गांव के लोगो का कहना है कि खडंजा पर अतिक्रमण कर दिया गया है कई बार अधिकारियो को तहसील स्तर पर सूचना दी गयी पर अतिक्रमणकारी खडंजा को उखाड़कर फेकना चाहते है रास्ता बंद करना चाहते है वहीं इसको लेकर तनाव बना हुआ है।

 रिपोर्ट संजय पांडे

No comments