Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाजी ने दिए आजजमीने हज को यात्रा के टिप्स


बलिया। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी की देखरेख में जिला सेवा समिती के बैनर तले नगर के गुदरी बाजार स्थित मदरसा जामिया अरबिया मिफ्ताहुल ओलूम, बड़ी मस्जिद में जनपद के 98 आजजमीने हज को मुख्य हज प्रशिक्षक हाजी मुमताज अहमद ने हज यात्रा के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने एह राम पहने ने से लेकर उमराह और हज के बारे में सारी जानकारियां हजीरा यात्रियों को दी तथा सीधी और प्रोजेक्टर के माध्यम से हज के दौरान पढ़ने वाले पवित्र स्थान और इबादत के बारे में विस्तार से बताया तथा हज की पवित्र यात्रा पर जाने और वहां से वापस आने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी हज यात्रियों को अवगत कराया। तत्पश्चात जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ए के 100 अवतार के निर्देशन में फार्मासिस्ट रफीउल्लाह डॉक्टर जावेद अख्तर उदय नारायण नेहर यात्रियों का टीकाकरण किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कलाम पाक और नात शरीफ से हुआ, कारी हन्नान और कार्यक्रम तुल्ला के बयान से हुई। इस दौरान मदरसे प्रबंधक असगर अली और निजामुद्दीन के इलावा प्रधानाचार्य मौलाना अजहर अब्दुल अव्वल नसरुद्दीन डॉक्टर इफ्तिखार खान कलामुद्दीन शहाबुद्दीन मास्टर इसरार मुमताज अहमद सुरेश्वर पाठक आदि मौजूद रहे।

 रिपोर्ट  मुशीर जैदी

No comments