Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारतीय संस्कारों के आत्मसात करने का प्रेरणा केंद्र है नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर

बैरिया (बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर (बैरिया) में बुधवार को आयोजित शिशु भारती व कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह के अनुज पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह ने नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की विद्यालय की बहुत जरूरत थी। जिसे इस विद्यालय ने पूरा किया है, बच्चों को सही व समीचीन शिक्षा देने के साथ-साथ भारतीय संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा यहां मिलती है, इसलिए बच्चे विद्वान के साथ-साथ इंसान बनकर यहां से निकलते हैं। जो आगे जलकर देशहित, समाजहित के लिए उपयोगी प्रमाणित होते हैं।




इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के उद्देश्यों व कार्यक्रमों पर विसातार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर यादव व संचालन सुश्री शिल्पी सिंह ने किया। कार्यक्रम में गणमान्य अभिभावकों के अलावा आचार्य आकाश मिश्र, आदित्य, पारासर सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे।


By-Dhiraj Singh

No comments