Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घनश्याम ने पंचायत स्तरीय पौधरोपण अभियान का किया आगाज



दुबहर/बलिया । पर्यावरण प्रदूष्ण को रोकने तथा उसको हरा भरा बनाने के लिए ग्राम पंचायत जनाड़ी  के प्रधान घनश्याम पांडेय ने रविवार के दिन कई पौधे लगाकर  पौधरोपण अभियान की शुरुआत की । उन्होंने गांव के महावीर मंदिर पर कई छायादार एवम फलदार पौधे लगाए ।  उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के लिए पौधा की व्यस्था ग्राम पंचायत स्तर से कर दी जाएगी ।सभी लोग अपने अपने दरवाजे पर तथा खाली पड़े स्थान पर अधिक से अधिक मात्रा में पौधा लगाएं और उसकी रक्षा करे । कहां कि एक पौधे का महत्त्व मानव के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । पौधा हमें केवल छाया ही नहीं देते बल्कि जीवनदायिनी गैस भी प्रदान करते हैं जिनके सहारे हम जीवित है । साथी ही प्रदूषण को भी पौधे ही रोकने का काम करते हैं । इसलिए पौधरोपण जैसे पुनीत कार्य में हम सभी लोगों को  जिम्मेदारी लेने होगी । इस मौके पर विंध्याचल राय समाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी महादेव ठाकुर संजय जयसवाल अनिल कुमार अजय पांडे धर्मेंद्र सूरज गुप्ता निहाल आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट शिव जी गुप्ता

No comments