Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सप्ताहभर की मानसूनी आफत से भगवान भास्कर ने दी राहत



गड़वार( बलिया)। आठ दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही अनवरत  मूसलाधार बारिश से रविवार को कुछ राहत तो मिली किंतु आमजन की परेशानी में कमी नहीं हुई है। क्षेत्र के अधिकांश गांवों के घरों मे पानी घुसने के वजह से है लोगों का अपने ही घरों में आना-जाना कठिन हो गया है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण श्री जंगली बाबा इंटर कॉलेज, ब्लॉक परिसर,थाना परिसर मे भी जलजमाव हो गया है।वहीं बिजली के अनेकों खँम्भे,तार गिरने से गड़वार बिद्युत उपकेंद्र से दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति कस्बा सहित दो दर्जन से अधिक  गांवों मे आठ दिन से लेकर पूरी तरह से ठप है।बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बेकार हो गए है।शाम होते ही कस्बा सहित दर्जनों गांव में बिजली के अभाव में अंधेरा छा जा रहा है।जिससे चोरी होने का भी भय बना रह रहा है।लोग मोमबत्ती,लैम्प के सहारे रात में रहने को मजबूर हैं। गड़वार बाजार से मोमबत्ती की बिक्री बढ़ जाने से दुकानों पर मोमबत्ती मिलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ गड़वार ताल के सैकड़ों एकड़ खेतों मे रोपी गई धान की फसल भी पानी मे पूरी तरह से जलमग्न हो गई।जिससे किसान-वर्ग काफी चिंतित है कि अब धान का बीज न मिलने के कारण धान की फसल इस वर्ष नहीं हो पायेगी।

रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज

No comments