Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सुविधाओं के अभाव में मरीजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा सीएचसी





बिल्थरारोड/बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के चलते मरीजो को घोर कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है,। जांच लैब और दवाओं के अभाव में डाक्टरो द्वारा मरीजो को बाहर की दवा और जांच की पर्ची पकड़ा दी जाती है।जिसके चलते मरीजों को मजबूरन बाहर जाकर जांच कराना पड़ता है।बाहरी जांच केंद्रों के कर्मचारी डॉक्टर के टेबल के इर्द गिर्द मंडराते रहते है।जांच के लिए मरीजों को पकड़ कर अपने जांच केंद्रों में ले जाकर धन उगाही करते है।नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त  शनिवार को अस्पताल में जन आरोग्य गोल्डन कार्ड वितरित करने पहुचे तो  अस्पताल की लचर व्यवस्था देख कर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक से इसे शीघ्र सुदृढ कराने को कहा।अस्पताल में एक्सरे मशीन शोपीस बना हुआ है।एक्सरे मशीन प्लेट के अभाव में 5 माह से बंद पड़ा हुआ है।इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीएचसी अधीक्षक  डॉ0 जीपी चौधरी ने बताया कि  इसके लिए कई बार सीएमओ को  लिखित सूचना दी गयी है किन्तु अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है।


रिपोर्ट नीलेश दीपू

No comments