"शारदा" का निर्विरोध निर्वाचन तय
सिकंदरपुर, बलिया। पंदह ब्लॉक प्रमुख पद के उपचुनाव में दो ने नामांकन किया था, जिसमें से गुरुवार के दिन पर्चा वापसी के समय इकलौते उम्मीदवार द्वारा पर्चा वापस लेने से शारदा देवी पत्नी सनातन पांडेय का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना जाना तय है। पर्चा दाखिला के दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें खेजुरी क्षेत्र पंचायत सदस्य कलावती देवी पत्नी शिवनाथ गुप्ता व मुझही क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा देवी पति सनातन पांडेय थी। शारदा देवी पूर्व विधायक सनातन पांडेय की पत्नी है। वापसी के दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य कलावती देवी ने अपना पर्चा वापस ले लिया, जिससे शारदा देवी का निर्विरोध चुना जाना तय है। जिसकी औपचारिक घोषणा 19 तारीख को की जाएगी। इस दौरान शारदा देवी के सैकड़ों समर्थक ब्लाक पर मौजूद रहें। इस मौके पर एडीओ अरुण सिंह, अश्वनी उपाध्याय, मनोज सिंह, रामेश्वर पांडेय, पंकज कुमार सिंह, रामबचन यादव, विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
By-SK Sharma
By-SK Sharma


No comments