Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसओ ने छात्राओं को सिखाया आत्मरक्षा का हुनर


सहतवार(बलिया)। छात्राओं का सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार के विकास खण्ड क्षेत्र स्थित पंचदेवी राज मुनी देवी बहुआरा इन्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि श्रम कल्याण विभाग के राजू राय, पूजा सिंह,  कृष्ण राय, मन्तोष सिंह, थानाध्यक्ष शिव मिलन ने छात्राओं को सम्बंधित करते हुये कहा की पुलिस प्रशासन हमेशा से छात्राओं को सुरक्षा देने के लिये संकल्पित उसके 100 नम्बर.1090 वूमेनपावर लाइन द्वारा छात्राओं को छेड़छाड़ के विरुद्ध चुप्पी और आगे बढ़कर प्रशासन को तुरन्त सुचित करे जिससे आपकी समयपर मदद मिल सके । जिस पर  विद्यालय की सभी छात्राएं संकल्प लेती हुई हाथ उठाकर हामी भरी । उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा के लिये अन्य उपायों से अवगत कराया वीमेन लाइन की पदाधिकारी दामिनी द्वारा बताया गया कि कोई भी छेड़छाड़ करता है तो तुरन्त 1090 पर फोन करें।सहायता के लिये तुरन्त पुलिस पहुंच जायेगी। इसकी जानकारी भी नही होगी।  इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य वह अध्यापक गण व छात्राएं- छात्र अपस्थित रहे।


 रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments