Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रिंसिपल के नेतृत्व में किया पौधरोपण


गड़वार(बलिया)। क्षेत्र के इंटर कॉलेज हरिपुर  के प्रांगण में गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्ष ही मानव जाति की रक्षक है। वृक्ष ही प्रदूषण को खत्म कर सकता हैं,जिससे भावी पीढ़ी बचाने को पौधरोपण जरूरी है। 
ये बातें गुरुवार की सुबह इंटर कालेज हरिपूर गड़वार के  प्रांगण में पौधरोपण  करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य कन्हैया उपाध्याय हरिपुरी ने कही।उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने शुभ कार्य करने से पहले एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंनें वर्षा के जल के संचयन पर भी जोर दिया और कहा कि जल है तो जीवन है, जल है तो धरती है, जल है तो वृक्ष है। वृक्ष ही प्रदूषण को खत्म कर सकते हैं, वृक्ष ही मानव जाति की रक्षक है। 
इस अवसर पर काशी विद्यापीठ से आये अरूण कुमार मिश्रा, दूखंति राम, विनय कुमार, राजेश कुमार, रामकृष्ण चौधरी,  आदि उपस्थित रहे।


 रिपोर्ट प्रशांत कुमार अंबुज

No comments