Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'पैसा लो' का सीएसओ 2.25 लाख लेकर फरार



 मनियर, बलिया। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा मनियर के कुछ सदस्यों का करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपये लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में कंपनी के शाखा प्रबंधक ने कथित आरोप लगाते हुए मंगलवार की शाम अपने ही कम्पनी कर्मचारी के विरुद्ध मनियर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पैसा लो डिजिटल लिमिटेड कंपनी शाखा सिकन्दरपुर के प्रबंधक पवन कुमार पांडेय ने कथित आरोप लगाते हुए अपने दिये गये तारीर में दर्शाया है कि बलिया जनपद के सिकंदरपुर में पैसा लो डिजिटल लिमिटेड कंपनी की शाखा है जो गांव में समूह बनाकर औरतों को लोन देती है। तथा लोन की रकम किस्त  के रूप में वसूल करती है।
 उक्त कंपनी का कर्मचारी मनियर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित कंपनी के सदस्यों से दिए गए लोन की किश्त कलेक्ट करता था व समूह का संचालन करता था जो कंपनी के सीएसओ के पद पर कार्यरत था। उसने समूह की औरतों से पच्चास हजार से लेकर एक लाख रुपये दुबारा लोन दिलाने के नाम पर दिए गए लोन को सेटलमेंट कराने हेतु उनके लोन की शेष रकम की वसूली करके फरार हो गया। शाखा प्रबंधक ने अपने दिए गए तहरीर में करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपये लेकर फरार होने का जिक्र किया है। यह भी बताया कि उक्त कर्मचारी के घर जाकर छानबीन किए तो घरवालों ने बताया कि वह आया था लेकिन चला गया है। जिस मोटरसाइकिल का वह उपयोग करता था। वह मोटरसाइकिल उसके आवास पर खड़ी मिली। शाखा प्रबंधक ने उक्त कर्मचारी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर सुभाष चंद्र यादव से पूछे जाने पर बताए कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन चल रही है।

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments