Breaking News

Akhand Bharat

विद्युत आपूर्ति 24 घंटे से बाधित, पेयजल को तरसे लोग



रेवती (बलिया)। गत बुधवार को दिन से नगर की विद्युत आपूर्ति बांधित रहने से पेयजल आपूर्ति भी गुरूवार को दिन भर ठप रही। 33000 विद्युत लाईन में फाल्ट होने से पूरे रेवती नगर में 24 घंटे से भी अधिक समय से आपूर्ति बांधित रही । जिससे कुटीर व  छोटे , छोटे उद्योग धंधे , आटा चक्की बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बताते चले कि नगर के बीज गोदाम के समीप स्थित 400 केवी का ट्रांसफार्मर विगत 10 दिन से जला पड़ा है। लोड के चलते भटवलिया मुहल्ला में लगा 100 केवी दूसरा टांसफार्मर भी जल गया। नगर की आधी आबादी एक सप्ताह से अधिक समय से अंधेरे में रहने के लिए विवश है। इसी बीच 24 घंटे से पूरे नगर की विद्युत आपूर्ति ठप रहने से जनता में गहरा आक्रोश ब्याप्त रहा ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments