Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नीचे सरका घाघरा का जलस्तर



रेवती (बलिया)। पिछले दो दिन से घाघरा घटाव पर है । इसके बावजूद बाढ़ से घिरें गांवों के लोगों की मुशिकले कम नहीं हो पा रही है।
चांदपुर में घाघरा खतरे के निशान 58 मीटर से 4 सेमी नीचे 57•94 मी पर है। उधर टीएस बंधा के उत्तर फ्लड जोन में घाघरा के बाढ़ से घिरे धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा गांव की बस्ती बाढ़ के पानी से अब भी घिरी हुई है । दो दिन से लगातार हो रही वर्षा से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।  पक्का पकाया भोजन , दवा व मवेशियों के लिए चारा पानी की विकट समस्या से जूझना पड़ रहा है । पीड़ितो ने प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बताया कि बंधे से दो से तीन किमी दूरी होने से बंधा तक अभी आने जाने में कही घुटनों पानी तो कही नाला नाली के चलते काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है ।


रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments