Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि की पहल पर 2944 को मिला प्रधानमंत्री आवास



# विधायक की मौजूदगी में डीएम ने बांटा लाभार्थियों में प्रमाण पत्र


# बोले मनटन, किसी जनप्रतिनिधि की नहीं कोई भूमिका


बैरिया, बलिया। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा जन जागरण व लोक कल्याण शिविर का आयोजन बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनटन वर्मा व जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत की अध्यक्षता में नगर पंचायत स्थित पाण्डेय जी के शिवालय के परिसर में हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत ने प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित 2944 लाभार्थियों में  प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र वितरित करने के उपरांत कहा कि इस योजना में नि: शुल्क लाभार्थियों को आवास डूडा द्वारा दिया जाता है, इसमें किसी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है। अगर कोई किसी प्रकार का प्रलोभन देता है तो इसकी शिकायत सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष इसके बाद उपजिलाधिकारी या मुझसे करे, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आवास के लिए तीन किश्तों में ढाई लाख रुपये लाभार्थी के खाते में सीधे भेजा जाता है। उन्होंने आगाह किया कि लाभार्थियों को आवास का पैसा आवास बनाने में ही खर्च करने की सलाह दिया। कहा कि अगर आवास का पैसा किसी दूसरे मद में खर्च किया जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ रिकवरी व एफआईआर तक दर्ज कराई जा सकती है। 
बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्य विकास स्थित नगर पालिका के बाद सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास शहरी बैरिया नगर पंचायत को मिला है। मैं चाहता हुं कि इस योजना में सभी पात्र लोगों को आवास मिले। उन्होंने चेतावनी दिया कि अगर कहीं से यह शिकायत मिलती है कोई कर्मचारी, अधिकारी लाभार्थी से रिश्वत मांग रहा है तो फिर उसे मैं खुद दंडित करूंगा।
नगर पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मनटन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास शहरी यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व योगी जी का योजना है, इसमें किसी भी जनप्रतिनिधियों की भूमिका नहीं है।कहा कि मैं खुद प्रत्येक आवास की निगरानी करूंगा ताकि कोई भी जरूरत मंद पात्र व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित न हो। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना अधिकारी डूडा महेन्द्र प्रसाद राजभर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आशुतोष ओझा, मुंशीपल इंजीनियर डूडा मतीउर रहमान, सीओ डूडा विनोद सिंह, जिला समयनवयक अनुज कुमार, एडीसी निखिल सिंह, मंडल समन्वयक अश्वनी वर्मा, सीएमएम विनय गौतम, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौड़, इंटक अध्यक्ष विनोद सिंह आदि ने संबोधित किया।


 बलिया नपा के बाद बैरिया नपं को मिला सबसे ज्यादा आवास


बैरिया, बलिया। डूडा के परियोजना अधिकारी महेन्द्र प्रसाद राजभर ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मनटन का लखनऊ सचिवालय से सम्पर्क रखने का नतीजा है कि बलिया नगर पालिका के बाद सबसे अधिक बैरिया नगर पंचायत को आवास मिला है। इस नगर पंचायत को कुल 2944 प्रधानमंत्री आवास शहरी मिला है। ऐसे में प्रति आवास ढाई लाख रुपये के हिसाब से कुल 73 करोड़ 60 लाख रुपये का 2944 लाभार्थियों का पक्का मकान का निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया है।



कटान पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया गए डीएम


बैरिया, बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खांगरौत ने कहा बैरिया में एआरटीओ कार्यालय की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा है। कहा गंगा नदी का कटान रुकने के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है। अचानक जल स्तर में भी वृद्धि हुई है ऐसे में कटान पीड़ितों को हर सम्भव मदद किया जाएगा।

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments