Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छात्र संसद के लिए प्रशिक्षित हुए पदाधिकारी



बैरिया (बलिया)। नित नए आयाम पर ऊपर की ओर अग्रसर नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर के प्रांगण में रविवार को शिशु भारती, कन्या भारती व छात्र संसद प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र -छात्राओं के शैक्षिक विकास, शिक्षा वृद्धि व समाज की मुख्यधारा में डालने के लिए है। कहा कि छात्रों में कूटकूट कर राष्ट्रवाद से ओतप्रोत कराने के लिए ऐसे आयोजन का होना आवश्यक है। वहीं शिशु भारती, कन्या भारती व छात्र संसद के पदाधिकारियों जैसे अध्यक्ष, सेनापति, सह सेनापति आदि के दायित्वों को बताया तथा विभाग जैसे वंदना, पुस्तकालय आदि विभागों से अवगत कराया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रबंधक डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रस्ताव की छात्र संसद प्रमुख महेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्य डा. राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्रों के शिक्षण क्षमता में वृद्धि के प्रति टिप्स दिए। सचांलन विद्यालय की आचार्या शिल्पी सिंह ने किया।

रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments