Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

"दो बूंद जिंदगी की" पिलाकर डीएम ने अभियान का किया आगाज





बलिया । जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० प्रीतम कुमार मिश्रा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की गयी। 
 सीएमओ ने कहा अब देश में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है, लेकिन फिर से पोलियो वायरस पनप न सके इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया अपने-अपने बच्चों को पोलियो बचाव की खुराक अवश्य पिलायें ताकि भारत में पोलियों को समूल रूप से नष्ट किया जा सके।
उद्घाटन समारोह में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ एके मिश्रा ने बताया जिले में 4.79 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूरे जिले में 1,601 बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही अभियान के 834 टीमें और 320 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं जो 16 सितंबर से 20 सितंबर तक घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया भारत में पोलियो का अंतिम मामला 13 जनवरी 2011 को पश्चिम बंगाल के हुगली में रिपोर्ट हुआ था। विश्व स्वास्थ संगठन ने भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया है।  इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सत्या सिंह, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सिद्धार्थ मणि दुबे, अपर शोधधिकारी रामहित, वैकसीन कोल्ड चैन मैनेजर यू०एन०डी०पी० से बहादुर प्रसाद, डब्ल्यू०एच०ओ० प्रतिनिधि डॉ अनूप सिंह, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि नसीम खान, समाजिक कार्यकर्ता हाजी अफसर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।


By-Ajit Ojha

No comments