Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोलर पैनल के साथ तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे



बाँसडीह(बलिया)।बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नरायन पुर में एक सप्ताह पूर्व विद्यालय से चोरी हुए टाइल्स और सिलेंडर की सूचना पर चौकन्ना हुयी पुलिस ने  सोलर पैनल व अन्य सामान के साथ बांसडीह कोतवाली तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।  क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर से टाइल्स चोरी हुयी थी  और वहां से गैस सिलेंडर भी चोरी हुआ था ।ताबड तोड चोरी की घटनाओं से पुलिस ने अपना जाल बिछा कर पता लगाना शुरु किया तो नरायन पुर के ही तीन युवको का हांथ होना पाया गया।
पुलिस ने प्रदीप कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह,एवं राजकुमार चौहान एवं मनन राजभर निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार कर पुछ ताछ किया तो उधर की चोरीयो का राज खुला ।गत वर्ष पूर्वांचल बैंक नरायन में गायब दो सोलर पैनल,इसके पूर्व गिट्टी पलांट से चोरी हुए सोलर पैनल  नरायनपुर पोस्ट आफिस से चोरी हुआ इन्वर्टर व बैट्री व पंद्रह पेटी टाइल्स   नरायन पुर के ही  मनन राजभर के घर से बरामद हुआ ।इनके पास से चोरी करने में सहायक उपकरण भी बरामद हुआ ।गिरफ्तार चोरो  को आईपीसी धारा 380,411 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चालान न्यायालय कर दिया ।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय यादव एवं भोला यादव,श्रवण कुमार,मुसाफ़िर इत्यादि रहे।

 रिपोर्ट प्रदीप कुमार सिंह

No comments