Breaking News

Akhand Bharat

श्रीनाथ सरोवर में डूबा युवक,मौत


रसड़ा (बलिया)।  तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीनाथ सरोवर में शुक्रवार की सायं अज्ञात लगभग 30 वर्षीय युवक के डूबने से मौत हो गई। शव के पानी में उपर तैरते दिखाई देने पर लोगों ने उसे बाहर निकाला जहां उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक चेक शर्ट व काला पैंट  पहने हुआ था। युवक यदि स्नान करता तो कपड़े निकालकर करता मगर आखिर पोखरे में कैसे डूबा यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोग सरोवर के किनारे टहल रहे थे कि उसी समय सरोवर में एक युवक उतराया हुआ दिखाई मिला।  सूचना मिलते ही  आनन-फानन में दल बल के साथ सीटी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकलवाया और रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने  काफी प्रयास के बाद मृत घोषित कर दिया सीटी इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह ने घंटों लोगों से  युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया मगर खबर भेजें जाने तक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त कुछ लोग फोटो से शिनाख्त का प्रयास में लगे हैं । 

रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments