जाने कहां? कोचिंग सेंटर से बरामद हुए लाखों के पटाखे
बाँसडीह(बलिया)। बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा के कचहरी चौराहे के पास संचालित कोचिंग में अवैध रुप से रखे गये विस्फोट पटाखे को रविवार को पुलिस ने बरामद किया है। इस पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा है। बरामद पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। अवैध पटाखे का भडारण इलाहाबाद बैंक के पास स्थित एक कोचिंग में किया गया था।जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मुखबीर के माध्यम से मिली।
पुलिस को मुखबीर द्वारा पता चला कि एक गाड़ी से अवैध पटाखें इलाहाबाद बैंक के पास संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर में रखें जा रहे है। मुखबिर की इत्तला पर प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह एवं चौकी प्रभारी कालीशंकर तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर छापेमारी कर दी। पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया, इस दौरान पुलिस टीम ने देखा कि गाड़ी से कार्टून उतारा जा रहा है। पुलिस टीम ने कोचिंग संस्थान के अंदर जाकर देखा तो 20 से 25 कार्टून पटाखा रखा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पटाखे को जब्त कर कोतवाली लायी है। इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार सिंह
No comments