Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चर्च में धूमधाम से मनाया गया बालिका दिवस



रसड़ा ( बलिया)।  रविवार को सेंट फ्रांसिसपुर  चर्च, परसिया मिशन में "बालिका दिवस" बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस बालिका दिवस समारोह में मिशन से सम्बंधित  150 बालिकाओं , किशोरियों ने भाग लिया। समारोह की मुख्य अतिथि व वक्ता  सिस्टर  मंजू ने अपने  सम्बोधन में  कहा कि बालिकाओं से सम्बंधित समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराइयों, एवं  अंध विश्वास, मान्यताओ, उनकी शिक्षा इत्यादि पर  अपने वक्तव्य को केंद्रित रखा।
इस मौके पर फ्रांसिसपुर के पल्ली पुरोहित श्रद्धेय फादर मैथ्यू कयानी, प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर  मैनुवेल, सिस्टर लीना, सिस्टर मारग्रेट, मि0 बेचू जॉन इत्यादि उपस्थित रहे।छात्राओं को सफाई और जिम्मेदारियों के बारे में विशेष जानकारी दी गई।इस समारोह से क्षेत्र की किशोरियां जानकारी पाकर  काफी लाभान्वित हुई हैं।कार्यक्रम के अंत में पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू जी ने सबों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया। 

रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments