Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एक हजार छात्रों ने किया शिरकत



दोकटी (बलिया)। स्वर्गीय कमलाकर मिश्र स्मृति संस्थान लालगंज बैरिया बलिया के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार के दिन किया गया,जिसमें पूरे बैरिया तहसील से एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मेधावी छात्रों को 01 अक्टूबर 2019 को दुरभाष केंद्र के प्रांगण में पुररस्कृत किया जाएगा।
 कमलाकर मिश्र स्मृति संस्थान लालगंज बैरिया के द्वारा रविवार के दिन दो पालियों में सीनियर व जूनियर छात्र छात्राओं की सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न कराई गई, जिसमें कुल 1100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें सीनियर वर्ग में 425 व जूनियर वर्ग में 625 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें दोनों वर्ग के प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों के साथ ही प्रत्येक वर्ग के 25--25 छात्रों को सान्तवना पुरस्कार 01 अक्टूबर 2019 को दुरभाष केंद्र लालगंज के प्रांगण में किया जाएगा। सामान्य ज्ञान परीक्षा में पूरे बैरिया तहसील क्षेत्र के बच्चे  भाग लिए थे। सीनियर वर्ग के  छात्रों में कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के बच्चे शामिल हुए वही जूनियर वर्ग में कक्षा 05 से कक्षा आठ तक के बच्चे भाग लिए। इस अवसर पर राधेश्याम पाण्डेय, अखिलेश पाठक, यतेंद्र मिश्र, सुनील पाठक, शिवगोविंद ओझा, मनीष मिश्र, रविकान्त तिवारी, विनोद पाठक, मयंक चौबे,सोनू तिवारी,प्रेम शंकर शर्मा, विवेक मिश्र आदि लोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 रिपोर्ट विद्याभूषण चौबे

No comments