जर्जर हुआ संपर्क मार्ग, राह चलना दूभर
रेवती (बलिया)। नगर के बीज गोदाम से कोलेन पांडेय के टोला जाने वाला मात्र डेढ़ कि मी लंबा क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर इस समय चलना काफी दुष्कर हो गया हैं। इस मार्ग से आधा दर्जन गांवो के लोगों का आवागमन होता हैं । प्रतिदिन आस पास के गांवों से सैकड़ों छात्र छात्राएं स्कूल व कोचिंग करने के लिए रेवती आते-जाते हैं । मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हैं कि सवारी की कौन कहें पैदल चलने वाले बच्चें ,बुजुर्ग व महिलाएं दुर्घटना का शिकार होती रहती हैं । अगल बगल के बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे गिट्टी बालू फैला देने से मार्ग और संकरा हो गया है।
नगर पंचायत रेवती के अधीशाशी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में डूडा द्वारा सड़क की मरम्मत का प्रस्ताव गया था । नही बनने के कारण अब नगर पंचायत से प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया हैं । धन के निर्गत होते ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो जायेगा ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments