Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कमीशन के चक्कर में बाबू ने रोका भुगतान



- पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन की दी चेतावनी


रामगढ़,बलिया। राजकीय नलकूप चालक उपखण्ड तृतीय बैरिया पर कार्यरत नलकूप चालक के अवकाश प्राप्त हो जाने के सात माह बाद जीपीएफ व जीआईएस का भुगतान विभाग ने अब तक नहीं किया है।नलकूप चालक अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई का भुगतान कराने के लिए विभागीय कार्यालय की गणेश परिक्रमा करने पर बाध्य है। विभाग का बाबू भुगतान के लिए कुल राशि से पांच फीसदी धन मांग कर रहा है।जिससे आहत पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है,बताया जा रहा है कि बैरिया निवासी हरेराम मिश्र उपखण्ड तृतीय बैरिया जिलेदारी द्वितीय बैरिया नलकूप संख्या 34, 38, 176, 296 बिजी पर नलकूप चालक के पद पर कार्यरत थे पिछले 31 जनवरी 2019 को सेवा निवृत्त हुए।अवकाश के बाद अपने नौकरी के जीवन भर की कमाई को विभाग से भुगतान कराने के लिए जब कार्यालय गए तो विभाग का एक बाबू रिश्वत की मांग कर दिया, जिस पर हरेराम मिश्र के मना करने पर उसने बताया कि जब तक पांच प्रतिशत हमे नही देंगे, आपका भुगतान नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने जनसुचना अधिकारी अधिशासी अभियंता नलकूप प्रखण्ड द्वितीय से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांग किया कि किन कारणों से पीड़ित का जीपीएफ व जीआईएस धन का भुगतान नही हो रहा है।परन्तु विभाग ने कोई सूचना भी उपलब्ध नही कराया है। ऐसे में आजिज पीड़ितों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिवार सहित आमरण अनशन की चेतावनी दिया है।


रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments